बहन जी ने कर दिया चुनावी धमाका
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन मायावती ने ऐतिहासिक घोषणा करते हुए बड़ा धमाका किया है
विरेंद्र कुमार जाटव
यदि केंद्र की सत्ता में भागीदारी रही तो पश्चिम उत्तर प्रदेश देश का अलग राज्य बनेगा जिसका विकास एवं प्रगति सुनिश्चित की जाएगी।
बहुजन समाज पार्टी उत्तर प्रदेश की राजनीति का एक ऐसा कीर्तिमान खिलाड़ी है जिसको पढ़ना सबके बस की बात नहीं है ।
जब बसपा उत्तर प्रदेश के सत्ता में थी तब भी संभावित प्रस्ताव पास किया गया था विधानसभा में कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश को, पूर्वांचल को, बुंदेलखंड को और मध्यांचल को चार भागों में उत्तर प्रदेश को बंटवारा किया जाए ताकि प्रशासनिक व्यवस्थाएं मजबूत हो सके लोगों की समस्याओं का निदान जल्दी हो सके कोर्ट कचहरी का मामला भी सुलझाया जा सके ।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में हमेशा उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट की ब्रांच की लगातार मांग होती रही है लेकिन इस पर कभी किसी भी सरकार ने निर्णय नहीं लिया है ।
यदि पश्चिम उत्तर प्रदेश सड़क राज्य बनता है तो निश्चित रूप से यहां पर विकास की गति तेज होगी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का अपना हाई कोर्ट होगा और लोगों को न्याय आसानी से मिल पाएगा तब 1000 किलोमीटर दूर इलाहाबाद या लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा ।
आप किस तरह से देखते हैं इस ऐतिहासिक घोषणा को जरूर लिखें