लखनऊ – BJP ज्वाइन करने पर बोले रिटायर्ड IPS प्रेम प्रकाश

0
406
लखनऊ – BJP ज्वाइन करने पर बोले रिटायर्ड IPS प्रेम प्रकाश

देश का कर्ज उतारने का मौका मिला*

*BJP की नीति से प्रभावित होकर आया हूं*

*बसपा प्रमुख मायावती के रहे करीबी; योगी सरकार में अहम पदों पर रहे तैनात*

*लखनऊ*

प्रदेश कार्यालय में बीजेपी की सदस्यता दिलाते हुए अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दिलाई।

यूपी के चर्चित IPS प्रेम प्रकाश मंगलवार को बीजेपी ज्वाइन किया है। प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने सदस्यता दिलाई है। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद रहे हैं। मायावती सरकार में ताकतवर अफसर रहे प्रेम प्रकाश सपा सरकार में साइड लाइन रहे। इसके बाद जब यूपी में योगी सरकार आई तो फिर से प्रेम प्रकाश फिर से अहम पोस्ट पर तैनाती मिली।

बीजेपी में दलित अफसरों के ज्वाइन करने का सिलसिला जारी है। इससे पहले IPS से रिटायर्ड होने के बाद ब्रज लाल, असीम अरुण विजय कुमार के बाद चौथे दलित IPS अफसर प्रेम प्रकाश बीजेपी ज्वाइन किया है।

ADG से रिटायर्ड हुए प्रेम प्रकाश ने साल 2019 में CAA/NRC के दंगों के दौरान कानपुर में बड़ी जिम्मेदारी निभाई थी। एक बार फिर वे मुख्तार अंसारी को UP के बांदा जेल तक लाए जाने की जिम्मेदारी को लेकर चर्चा में हैं।

*बीटेक करने के बाद पुलिस मैनेजमेंट में MD का कोर्स*

मूलतः दिल्ली के रहने वाले प्रेम प्रकाश 1993 बैच के IPS अफसर हैं। बीटेक करने के बाद पुलिस मैनेजमेंट में भी MD (मास्टर इन डिप्लोमा) का कोर्स कर चुके हैं। वे आगरा, मुरादाबाद, NCR समेत कई जिलों में कप्तान रह चुके हैं। इसके अलावा प्रेम प्रकाश ने 12 जुलाई 2009 को राजधानी लखनऊ में DIG/SSP का चार्ज संभाला था।

*26 माह बाद UP लाया गया था मुख्तार अंसारी*

BSP शासन में ताकतवर IPS रहे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ADG प्रेम प्रकाश को मिली थी। मुख्तार अंसारी को बांदा लाने की जिम्मेदारी BSP शासन में ताकतवर IPS रहे एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ADG प्रेम प्रकाश को मिली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here