Thursday, September 28, 2023
spot_img
Homeताज़ातरीनZOMATO की गन्दी जाति'वादी, सोच आई सामने 'कचरा' वाले विज्ञापन पर भड़के...

ZOMATO की गन्दी जाति’वादी, सोच आई सामने ‘कचरा’ वाले विज्ञापन पर भड़के अंबेडकरवादी

ZOMATO फिर एक बार विवादों में आ गई है, सोशल मीडिया पर कई बार विज्ञापनों का विरोध होता रहा है. इस बार फिर जोमाटो के एक विज्ञापन पर बड़ा विवाद हुआ है, जिसमें लगान के ‘कचरा’ यानी आदित्य लाखिया को दिखाया गया है.
‘लगान’ फिल्म का कचरा याद है ना ? आमिर खान की फिल्म में ‘कचरा’ का किरदार निभाने वाले अभिनेता आदित्य लाखिया ने निभाया था. अब सालों बाद एक बार फिर आदित्य लाखिया और उनका किरदार कचरा चर्चा में है.
और इस बार बड़े विवाद में है, और इस बार वजह है एक विज्ञापन. जोमाटो के विज्ञापन में आदित्य को ‘कचरा बनाकर’ पेश करना कंपनी को भारी पड़ गया और विवाद बढ़ने पर एड वापस लेना पड़ा. सोशल मीडिया यूज़र्स ने आदित्य लाखिया की भी आलोचना की है.

ZOMATO की गन्दी जाति’वादी, सोच आई सामने आई है ‘कचरा’ वाले विज्ञापन पर भड़के है इस बार अंबेडकरवादी
इस पूरे मामले पर आदित्य लाखिया का भी बयान सामने आया है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि अगर इस विज्ञापन ने किसी वर्ग को दुख पहुंचाया है
और ZOMATO वालो को माफी मांगने की ज़रूरत है तो वो माफी मांग लेंगे. जिस कारण उन्होंने अब विज्ञापन बैन कर चुके है.

पूरा मामला यह था ?

दरअसल ZOMATO ने रिसाइकल कचरा’ नाम से एक कैंपेन चलाया था, जिसमें आदित्य लाखिया को कास्ट किया गया. लगान में उनके किरदार कचरा से जोड़ते हुए विज्ञापन बनाया गया. लेकिन रचनात्मकता कंपनी पर उल्टा पड़ गया और लोग विज्ञापन को असंवेदनशील और जाति विरोधी बताने लगे.

विज्ञापन में दिखाया गया है कि कैसे कंपनी कचरे से कई चीज़ें बना रही है, जैसे तौलिया, लैंप, फ्लावर पोट, हैंड टावल, टेबल और पेपर वगैरह. पर इन चीज़ों को दिखाने के लिए विज्ञापन में आदित्य लाखिया यानी कचरा का इस्तेमाल किया गया है. यही चीज़ आम लोगों को हजम नहीं हुई और विज्ञापन के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

आगे से सावधानी बरतेंगे आदित्य

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

Recent Comments