अन्तर्जातीय विवाह से कई अभिशाप मिट जायेंगे,
जाति, धर्म, पार्टी का नामो निशान मिटायेंगे,
कहीं जाति के झगड़े, कहीं धर्म के हो झगड़े,
पार्टी-पार्टी के झगड़े आदि सभी मिटायेंगे।
अन्तर्जातीय विवाह से कई अभिशाप मिट जायेंगे,
जाति, धर्म, पार्टी का नामो निशान मिटायेंगे,
इंसान-इंसान से होगा प्रेम, भाई-भाई से प्रेम,
न कोई जाति ही रहेगी, न कोई धर्म रहेगा,
घर-घर में हर धर्म हर जाति बनायेंगे।
अन्तर्जातीय विवाह से कई अभिशाप मिट जायेंगे,
जाति, धर्म, पार्टी का नामो निशान मिटायेंगे,
अब न तलवार चलेगी, न मिसाइल चलेगी,
गोलीबारी, चाकूबाजी न तो लाठी ही चलेगी,
सद्भावना- सद्बुद्धि से सब झगड़े मिटाएयेंगे।
अन्तर्जातीय विवाह से कई अभिशाप मिट जायेंगे,
जाति, धर्म, पार्टी के नामो निशान मिटायेंगे,
न को भाजपाई होगा, न तो सपाई ही होगा,
न कोई कांग्रेसी होगा, न तो बसपाई ही होगा,
देश जनता के सुभेच्छू की पार्टी बनायेंगे।
अन्तर्जातीय विवाह से कई अभिशाप मिट जायेंगे,
जाति, धर्म, पार्टी का नामो निशान मिटायेंगे,
अब न कोई हिंदू ही होगा न तो मुस्लिम ही होगा,
न तो सिख ही होगा, पारसी ईसाई न होगा,
भाई-भाई से मिला, दुश्मनी की हर हदें मिटायेंगे।
अन्तर्जातीय विवाह से कई अभिशाप मिट जायेंगे,
जाति, धर्म, पार्टी का नामो निशान मिटायेंगे,
अब न, दहेज रहेगा, न दहेज हत्या ही होगी,
न जातिप्रथा चलेगी, न जाति ही रहेगी,
धर्म वाद, जाति वाद कई कुरीतियां मिटायेंगे।
अन्तर्जातीय विवाह से कई अभिशाप मिट जायेंगे,
जाति, धर्म, पार्टी का नामो निशान मिटायेंगे,
अनिल कुमार यादव
न्यायाधीश