Madhya Pradesh छतरपुर में घोड़ी पर चढ़ा दलित दूल्हा…तो दबंगों ने की पत्थरबाजी

0
435
एमपी के छतरपुर जिले में दलित दूल्हे के द्वारा गांव में बरात निकालना पड़ा भारी .
एमपी के छतरपुर बक्सवाहा थाना क्षेत्र के ग्राम चौरई में एक दलित दूल्हे के द्वारा घोड़े पर बैठकर गांव में बरात
निकाली जा रही थी, उसी दौरान बारातियों पर जमकर कुछ अज्ञात युवाओ ने पथराव कर दिया. इस बवाल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी पथराव किया गया,
इस मामले में पुलिस ने 30 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें 20 लोग नामजद और 30 अज्ञात हैं. बता दें कि गांव में रितेश अहिरवार का विवाह था. जब वह घोड़ी पर सवार होकर गांव में ही बरात निकाल रहा था, तभी वहां कुछ दबंगों ने दूल्हे और घोड़ी पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल हो गया. बाद में एसपी अमित सांघी मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल के इस पर उन्होंने अपनी जिम्मे बारी पर बारात को रवाना किया.
हरिजन एक्ट के तहत सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट, बलवा, अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. बकस्वाहा थाना क्षेत्र के चौरई गांव से दलित दूल्हे की बारात सागर जिले के शाहगढ़ जा रही थी, जिसके पहले रस्मों रिवाज से गांव में घोड़े पर बैठकर दूल्हे की बरात /घुमाई जानी थी, जिस पर गांव के दबंगों ने विरोध कर जमकर बवाल किया.
अब बारात पुलिस सुरक्षा में गांव में लौटेगी बारात
मंगलवार को बारात को लौटना है, जिसे सुरक्षा प्रदान की गई है. शादी के बाद के अन्य कार्यक्रम पुलिस सुरक्षा में ही पूर कराए जाएंगे. वहीं आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से अभी आरोपियों के नाम नहीं खोले गए हैं. गिरफ्तारी के बाद खोले जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here